जयपुर. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पौत्री श्वेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र रविवार को यहां परिणय सूत्र में बंध गए। सिरसी रोड स्थित फार्म हाउस पर शादी समारोह के लिए भव्य इंतजाम किए गए थे। इस वीआईपी शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। सिरसी रोड स्थित फार्म हाउस पर बारात रात 8:30 बजे पहुंची। बारात में शामिल लाल बत्तियों की गाड़ियांे की सड़क पर एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। मुख्यमंत्री हुड्डा अपने परिजनों और खास मेहमानों के साथ वोलवो बस में बैठकर विवाह स्थल पर पहुंचे। बारात की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद ज्योति मिर्धा सहित राजस्थान के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद थे। दीपेंद्र हुड्डा घोड़ी पर बैठकर तोरण की रस्म अदा करने पहुंचे। दीपेंद्र ने क्रीम कलर का सूट पहन रखा था।
शादी में वीआईपी मेहमानों का जमावड़ा: दीपेंद्र और श्वेता के शादी समारोह में कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। राजस्थान की राज्यपाल प्रभा राव, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया, गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, जतिन प्रसाद, नमोनारायण मीणा, सचिन पायलट, महादेव सिंह खंडेला, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता शीशराम ओला, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, चुनाव आयुक्त नवीन चावला, योग गुरु बाबा रामदेव, सांसद नवीन जिंदल, पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन और उनकी पत्नी संगीता बिजलानी, सांसद प्रिया दत्त, भाजपा नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई सांसद, वरिष्ठ नेता और नौकरशाह शामिल हुए। 18 चार्टर्ड विमानों में आए कई वीआईपी मेहमान: शादी समारोह में आए कई वीआईपी मेहमान करीब 18 चार्टर्ड विमानों से आए। इससे सांगानेर हवाई अड्डे पर विमानों की कतार लग गई।
MP Deepender Singh Hooda Got Married : Congratulations - Abhishek Kadyan